CBSE exams for class 10 have been cancelled. The disastrous covid-19 pandemic has caused the government to take such decisions. CBSE will design and develop suitable objective criteria decide the result of the students of class 10.
कक्षा 10 की सीबीएसई परीक्षाएँ जो चार मई से शुरू होनी थीं वो अब आयोजित नहीं होंगी-मतलब की अब कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड के बच्चों को परीक्षा नहीं देनी है। ऊनका परिणाम निर्धारण का वस्तुनिसठ तरीका बॉर्ड विकसित करेगा ओर अंक उसी आधार पर दिए जाएंगे।
Any candidate who is not satisfied with the marks allocated to him/her on this basis will be given an opportunity to sit in an exam as and when the conditions are conducive to hold the exams.
अगर कोई कक्षा 10 का परीक्षार्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उनके लिए आगे स्थितियों को देखते हुए ,स्थितियों के अनुकूल होने पर, परीक्षा का आयोजन कर उन्हे परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।
Class 12 Board Exams have been postponed. The government will decide on the new dates after reviewing the situation in June. It means the class 12 students will have to wait till 1 June 2021 to have any next update about their exams.
कक्षा 12 के सीबीएसई बोर्ड के बच्चों का इम्तिहान रद्द नहीं हुआ है बल्कि वो आगे समय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एक जून को सरकार परिस्थितियों की समीक्षा करेगी ओर परीक्षा संबंधी कोई आया निर्णय लेगी। विद्यार्थी अध्ययन करते रहें।
Students will be intimated and notified at least 15 days before the commencement of exams.