Direct and Indirect Speech in Hindi: An Introduction

यहाँ हम आपको Direct and Indirect Speech को आपको हिंदी की सरल भाषा में समझा रहें हैं। practice यानी अभ्यास के लिए आपको प्रश्न भी मिलेंगे जिससे की आप अच्छे से Direct Speech के वाक्य को Indirect Speech में बदल सकें।


जब हमें किसी की कही गई बात को रखना होता है तो हम दो प्रकार से अपनी बातों को रखते हैं या लिखते हैं –

  • या तो हम ज्यों का त्यों उन्हीं शब्दों का प्रयोग कर के बोलते हैं जो हमसे किसी ने कहा होता है – ये है Direct Speech
  • या हम बिना अर्थ बदले हुए अपने शब्दों में कही गई बात को रखते हैं दूसरों के सामने – ये है Indirect Speech

अब आगे बढ़ते हैं ओर उदाहरणों से समझते हैं।

वक्ता (speaker ) के शब्दों को ज्यों का त्यों कहते हैं । 

जैसे 

उसने कहा, “मैं अभी एक पुस्तक पढ़ रहा हूँ।”
He said, “I am reading a book now.” (Direct Speech)

उपयुक्त वाक्य मे वक्ता (speaker) he है तथा he के कहे हुए शब्दों को ज्यों का त्यों Inverted commas “……….” मे लिखा गया है ।

अब हम वक्ता के कहे हुए शब्दों का सारांश (Substance) प्रकट करते है यानी की बिना अर्थ ओर भावार्थ बदले हुए कही हुई बात को रखते हैं।

उसने कहा था की वह तब एक पुस्तक पढ़ रहा था।
He said that he was reading a book then. (Indirect Speech)

उपयुक्त वाक्य में वक्ता के शब्दों को ज्यों का त्यों न कहकर उसका भाव प्रकट किया जाता है । इसलिए “I” को “he” में तथा “am” को “was” में बदलना पड़ा । 

Indirect Speech में Inverted commas का प्रयोग नहीं होता है । 


Direct Narration के दो भाग होते है – Reporting Verb तथा Reported Part या Reported Speech.

i) Reporting Verb – Reporting Part मे वक्ता बात को जिस Finite Verb से आरम्भ करता है उसे Reporting Verb कहते हैं । इसको Invented Commas से बाहर लिखा जाता है । 

ii) Reported Speech – जो कुछ वक्ता द्वारा कहा जाता है उसे Reported Part या Reported Speech कहते हैं। इसे Inverted Commas के अंदर लिखा जाता है । 

जैसे –
Reporting Verb – He said, – यहाँ He speaker (वक्ता) है ओर said यहाँ reporting verb है

Reported Part या Reported Speech – “I am reading a book now.” Inverted Commas के अंदर का भाग reported speech वाला भाग होता है।


Direct Speech के मुख्य बिन्दु :
1. Direct Speech में वक्ता के कथन को Inverted Commas के अंदर रखा जाता है । 
2. Reporting Verb के पश्चात comma(,) का प्रयोग होता है । 
3. Inverted commas के अन्दर के भाग का प्रथम अक्षर Capital letter से लिखा जाता है । 

Direct से Indirect में बदलने के सामान्य नियम :
1. Indirect Speech मे Inverted Commas “…….” को हटा देते है । 
2. Reporting Verb के बाद comma(,) का प्रयोग नहीं होता । 
3. Reporting Verb का tense कभी नहीं बदलता । 
4. Reporting Verb को Reported speech के भाव के अनुसार told, requested, advised, ordered आदि में बदल देते हैं । 


अलग-अलग काल के ओर अलग-अलग वाक्यों के नियम, बनावट ओर अभ्यास इसी वेबसाइट पर दिए गए हैं।


Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply